Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रियदर्शिनी
आवाज़ कोई कहती है हाँ
कोई नज़र फिर आए न क्यूँ
जाने कहाँ से आहट है
आइने में कोई है
आवाज़ कोई कहती है हाँ...
सूरत अधूरी है
अब कुछ ही दूरी है
रात फिर डर की मारी
जाने है किसकी बारी
सहमी हुई साँसें
काँपती डर से सारी
कोई पास जैसे मेरे आने लगा है
दिखता नहीं कोई ये पर छू रहा है
ये रात गहरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
देखे हमको जैसे
अनदेखी कोई आँखें
हर पल लगता है के
छुप के कोई झाँके
कोई हाथ जैसे
हल्के से छू रहा है
ज़िंदा नहीं कोई
फिर क्यूँ दिख रहा है
ये पल आखिरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रियदर्शिनी
आवाज़ कोई कहती है हाँ
कोई नज़र फिर आए न क्यूँ
जाने कहाँ से आहट है
आइने में कोई है
आवाज़ कोई कहती है हाँ...
सूरत अधूरी है
अब कुछ ही दूरी है
रात फिर डर की मारी
जाने है किसकी बारी
सहमी हुई साँसें
काँपती डर से सारी
कोई पास जैसे मेरे आने लगा है
दिखता नहीं कोई ये पर छू रहा है
ये रात गहरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
देखे हमको जैसे
अनदेखी कोई आँखें
हर पल लगता है के
छुप के कोई झाँके
कोई हाथ जैसे
हल्के से छू रहा है
ज़िंदा नहीं कोई
फिर क्यूँ दिख रहा है
ये पल आखिरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments it will be added shortly